Bihar Weather: इन दिनों बिहार में मॉनसून ऐसा कहर बरपा रह है कि किसान तो खुश है, लेकिन आम लोग परेशान हो रहे हैं. सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए यह बारिश वरदान है, लेकिन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है. लगभग 3 दिनों से लगातार पूरे बिहार में बारिश हो रही है.
दिनभर होती रहेगी बारिश
आईएमडी के अनुसार मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. आज बारिश का सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के जिलों में दिखने की संभावना है. आज 06 जिलों में भारी बारिश जबकि उत्तर बिहार के 19 जिलों के कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश दिनभर होती रहेगी.
आज के मौसम का हाल
आज यानी सोमवार को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के अनेक जगहों पर दिनभर बारिश होती रहेगी. पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन ठनका और बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा एवं सीतामढ़ी और सुपौल जिलों के इन जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें