UP WEATHER TODAY. प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ये क्रम आगे भी जारी रह सकता है. बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. सोमवार को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी हिस्से में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल जैसे जिलों में भी तेज बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बादल बरसने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विशेषज्ञों के अनुसार 29 जुलाई (सोमवार) से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और किसानों को फसलों के लिए राहत मिल सकती है. भारी बारीश और गरज चमक की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक