नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा की पेशकश की लेकिन सीडब्ल्यूसी में मौजूद तमात सदस्यों ने इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है.

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, समेत तमाम नेता मौजूद नहीं थे.  मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ बैठक में नहीं पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि 2014 के मुकाबले कांग्रेस को इस दफे महज 8 सीटों का ही फायदा हुआ है. इस दफे कांग्रेस को 52 सीट ही मिली है. उत्तरप्रदेश जहां गांधी परिवार की परंपरागत सीटें मौजूद है वहां63 सीटों पर कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई. अमेठी से खुद राहुल गांधी भी चुनाव हार गए हैं.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vtARoVgpOQk[/embedyt]