CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे. वे सुबह 9 बजे कवर्धा के लिए रवाना होंगे. इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी और कांवड़ियों और भोले भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. सीएम साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे.

कवर्धा और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कवर्धा और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वहीं रायपुर में मंत्रायल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय आज सुबह 9.30 बजे हेलीपैड, रायपुर से रवाना होकर कवर्धा जाएंगे. सुबह 10.40 बजे भोरमदेव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे कवर्धा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे. यहां मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद रायपुर लौटकर दोपहर तीन बजे निजी होटल में आयोजित ग्रीन स्टील एंड माइनिंग समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4.30 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचकर क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत, छग शासन के मध्य MoU कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:15 बजे से विभागीय बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट आज से

राजधानी में आज से ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट का आयोजन होने जा रहा है. दो दिवसीय इस समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. आयोजन स्थल मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सहित कई देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन CII द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वैश्विक विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे. समिट में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री लखन देवांगन भी शामिल होंगे.

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों करेंगे प्रदर्शन

राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से 17 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं. वे तूता स्थित धरना स्थल में “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ धरना देंगे. यह प्रदर्शन 30 जुलाई तक जारी रहेगा. 

इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट शिविर का आयोजन 

जशपुरनगर जिले में RAMP योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के लिए इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट शिविर का आयोजन 28 जुलाई 2025 को समय प्रातः 11.00 बजे अग्रसेन भवन पत्थलगांव में किया गया है. जिसमें औद्योगिक नीति 2024-30, नवीन लॉजिस्टिक पॉलिसी, पीएमएफएमई. योजना एवं बैंकों हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जाएगी. शिविर में इच्छुक नव उद्यमी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु शिविर में सम्मिलित हो सकते है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

कांवड़ यात्रा

छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता की अगुवाई में कांवड़ यात्रा. हीरापुर स्थित सूर्य मंदिर छुईया छठ तालाब परिसर से महादेव घाट के लिए सुबह 9 बजे कांवड़ यात्रा.

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.