वाराणसी. आज पवित्र सावन महीने का तीसरा सोमवार है. शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है. तड़के 2 बजे से ही लोग दर्शन के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. सावन पर काशी में भक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिल रहा है. वहीं मंदिर में भी सावन सोमवार को लेकर विशेष तैयारी की गई है. बाबा की मंगल आरती में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा.

तीसरे सावन सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ के साथ सोमवासरीय रूद्राभिषेक किया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संकल्पित हर सोमवार को रुद्राभिषेक और संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है. इसी कड़ी में आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धाम स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इधर मंगला आरती के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का मंदिर प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई. पूरी मंदिर परिसर और क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है. सारा वातावरण शिवमय हो चुका है. भक्तों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोग दूर दूर से बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं श्रावण सोमवार को देखते हुए मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. एक रात पहले ही मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है.