Bastar News Update: जगदलपुर. बस्तर अंचल में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक ओर मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर किसानों को इससे बड़ी राहत मिली है. क्षेत्र में अब तक 667.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिससे खेतों में भरपूर पानी पहुंच चुका है. बारिश की यह स्थिति धान फसल के लिए बेहद अनुकूल मानी जा रही है. बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर कुछ दिन पहले तक 5.600 मीटर तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह घटकर 4 मीटर पर आ चुका है. इससे नदी किनारे बसे गांवों को फिलहाल किसी बाढ़ की आशंका से राहत मिली है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बस्तर अंचल के लगभग 90 प्रतिशत किसानों द्वारा धान की रोपाई पूरी कर ली गई है. खेतों में रिमझिम बारिश के चलते मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी हुई है, जिससे फसलों के बेहतर अंकुरण और विकास की संभावना बढ़ गई है.


किसानों ने भी बताया कि इस वर्ष समय पर और नियमित वर्षा होने के कारण उन्हें बार-बार सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ी है. कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी प्रकार बारिश का क्रम जारी रहा तो इस वर्ष बस्तर में धान का उत्पादन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है. साथ ही, दूसरी फसलों के लिए भी मौसम अनुकूल बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर, प्रशासन ने इंद्रावती नदी और अन्य जलाशयों के जलस्तर पर सतत निगरानी बनाए रखी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. निचले क्षेत्रों में अलर्ट जार किया गया है और स्थानीय पंचायत को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है कुल मिलाकर बस्तर अंचल में इस वर्ष की बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. यतिव मानसून इसी तरह अनुकूल बना रहा तो कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा सकती है.
नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में एसडीएम ने किया निरीक्षण
केशकाल. केशकाल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंकित चौहान ने शनिवार को सिंगनपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोदाम में संग्रहित चावल की गुणवत्ता जांचने के लिए 11 से अधिक सैंपल लिए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु कोंडागांव भेजा गया है. निरीक्षण के समय खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर और वेयरहाउस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय से खाद्य गोदामों में निन गुणवत्ता के चावल की आपूर्ति को लेकर संदेह जताया जा रहा था. बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारियों और मिलर्स के बीच तालमेल के चलते घटिया चावल की आपूर्ति का सिलसिला लंबे समय से जारी है. अब जब चावल की सूक्ष्म गुणवत्ता जांच की जा रही है, तो गंभीर अनियमितताओं के उजागर होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.
जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की ओर से भी लगातार मांग की जा रही थी कि खाद्यान्न वितरण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, ताकि हितग्राहियों को सही व पोषणयुक्त सामग्री प्राप्त हो सके. एसडीएम द्वारा की गई यह कार्रवाई इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
धरमपुरा में पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीण खेलों को मिलेगा बढ़ावा
जगदलपुर . धरमपुरा गांव में पहली बार कबड्डी स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है. 29 और 30 जुलाई को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से इस आयोजन की तैयारी की जा रही है.
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की टीमें हिस्सा लेंगी. विजेता टीम को 5000 रुपए और उपविजेता टीम को 2500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए प्रमाणपत्र और प्रोत्साहन सामग्री भी दी जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक दलों को 28 जुलाई तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा.
हर टीम में 7 खिलाड़ियों की अनिवार्यता रखी गई है और सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने चाहिए. सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा. आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि दूर से आने वाली टीमों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम की भी पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ खेल में भाग ले सकें.
यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है.
तेज़ बहाव नाले में बहे बुजुर्ग की मौत
बचेली. विगत 5-6 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं. इसी बीच बचेली थाना क्षेत्र के दुगेली धुरवा पारा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मासा कुंजाम की रविवार सुबह नाले के तेज बहाव में बहने से दुखद मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, मासा सुबह अपने खेत में टहलने गए थे, जहां नाले के तेज बहाव में बह गए. दोपहर करीब 12 बजे उनकी बेटी लक्खो कर्मा ने पिता के घर न लौटने पर खोजबीन शुरू की और नाले के पास झाड़ियों में उनके शव को फंसा हुआ पाया. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कार ने मासूम को रौंदा
कोण्डागांव. नगर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने गुरुवार की रात एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मासूम अयाज उर्फ डुग्गू 6 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, कार इतनी तेज रफ्तार से था कि, टक्कर के बाद मासूम 10 फीट दूर तक फेंका गया. घटना शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी फकीरा भाई के पोते के साथ घटित हुआ है. पुलिस के मुताबिक वाहन टाटा हैरियर बाजारपारा निवासी महावीर शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. घटना के वक्त कार मिहिर शर्मा चला रहा था. जो घटना के बाद से फरार था. हालांकि कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुसपाल मार्ग में सड़क हुई जर्जर
कूकानार. तोंगपाल से पुसपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब है. भारी बारिश के चलते यह सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है. कई जगह यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. पुसपाल से लेकर उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हाल बुरा है लगभग तोंगपाल के आसपास सभी लोग इसी सड़क से आना जाना करते है कोंटा, से सुकमा ,छिंदगढ़ ,आम जनता भी इसी सड़क से होते हुए तोंगपाल एनएच 38 सड़क से पहुंचे है. पुसपाल में रोड का पानी घर के अन्दर तक जा रहा है घर के लोग परेशान है पैदल चलना मुश्किल हो गया है मोटर साइकिल वाले आए दिन गिरते ही रहते हैं. पुसपाल के आसपास के ग्रामीणों के कहा अनुसार की सड़क अब डबरों का रूप ले चुकी है. सरपंच पुसपाल देवेंद्र और ग्रामीण दीपक ने बताया कि कई बार से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है. शासन-प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इसी मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, किसान, व्यापारी और आम लोग गुजरते हैं. लेकिन इस हालत में चलना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है. आसपास के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
नगदी सहित लाखों के गोल्ड कॉइन पार, एक रात में दो मकानों में चोरी
बचेली . नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शातिर चोर बेखौफ होकर खाली मकानों को निशाना बना रहे हैं. बीती शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने वार्ड नंबर 05 और वार्ड नंबर 01 में दो खाली मकानों में सेंधमारी की. इस दौरान लाखों के गोल्ड कॉइन और हजारों की नकदी चुराकर चोर फरार हो गए. पुलिस जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाती नजर आ रही है, जबकि अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं.
पुलिस की उदासीन कार्यवाही
पुलिस की तथाकथित ’’तीसरी आंख’’ यानी सीसीटीवी कैमरे नाकाम साबित हो रहे हैं, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद हैं. पुलिस जांच के नाम पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन पिछले कई चोरी के मामलों में चोरों को पकड़ने में नाकामी हाथ लगी है. एक साल पहले डाकघर में हुई छोटी चोरी में एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई थी, लेकिन बड़े शातिर चोरों को पकड़ने में वह नाकाम रही है. वार्ड नंबर 05 के कल्लू ईट गोदाम क्षेत्र में 30 मीटर के दायरे में पिछले एक साल में तीन बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें लाखों की संपत्ति चोरी हुई.
चोर बेखौफ होकर मकानों की रेकी कर रहे हैं और आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं.लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में पुलिस कार्यवाही को लेकर असंतोष है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि चोरों पर नकेल कसी जाए और सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाए. टीआई बचेली, मधुनाथ ध्रुव ने कहा, ’’चोरी के मामले की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अभी थाने नहीं पहुंच सका हूं. थाने पहुंचने के बाद अधिक जानकारी दे सकूंगा.’’
दो चोरी की घटनाएं
वार्ड नंबर 05 एनएमडीसी कर्मचारी केएस रत्नम (चिन्ना) नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे. चोरों ने उनके घर के सामने के गेट और दो दरवाजों के ताले तोड़कर दो अलमारियों के सेफ को शातिराना अंदाज में तोड़ा. चोर लाखों के गोल्ड कॉइन और नकदी लेकर फरार हो गए. वार्ड नंबर 01, अंधेरी चौक: एनएमडीसी कर्मचारी जीवनराम मोरला का परिवार 22 जुलाई से माता के इलाज के लिए जगदलपुर गया हुआ था. चोरों ने उनके घर के सामने के दरवाजे का ताला काटकर हजारों की नकदी चुरा ली.