Rajnandgaon-Dongargarh-khairagarh: राजनांदगांव–डोंगरगढ़. धर्म नगर डोंगरगढ़ में संचालित एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी द्वारा ग्राहकों के बैंक का दस्तावेज लेकर उनके खाते के रकम को अपने व रिश्तोदारों के खाते में ट्रांसफर कर करोड़ों रुपए के गबन करने का मामला सामने आया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपी बैंक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी कर्मचारी फरार हो गया है.
गौरतलब है कि शहर के महावीर तालाब के सामने संचालित एक्सिस बैंक ब्रांच में हाल में ग्राहकों के करीब 5 करोड़ों रुपए गबन होने की खबरें सामने आई थी. पीड़ितों ने मामले में बैंक के पूर्व कर्मचारी आरोपी उमेश गोरले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


शिकायत में बताया गया है कि आरोपी बैंक के पूर्व कर्मचारी उमेश गोरले द्वारा ग्राहक चंदमल अग्रवाल निवासी चारभाठा सड़क चिरचारी, मूलचंद कोसरिया निवासी ग्राम नवागांव, तीरथ लाल पटेल निवासी ग्राम कुसमी मुसराकलान, बालक दास निवासी ग्राम पेंड्री, प्रमोद टेभूर्णीकर निवासी अबेडकर वार्ड डोंगरगढ, लोहिया अग्रवाल निवासी डोंगरगढ़ सहित अन्य ग्राहकों के खातों में हेरा-फेरी कर नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच ग्राहको के नाम से फर्जी ऋण एवं ग्राहको के खाते से अनुचित तरीके के करोडो़ं रुपए का रकम हस्तांतरित कर गबन किया गया है.
पुलिस आरोपी उमेश गोरले के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई नामी गिरामी, राइस मिलर, सूदखोरी का व्यापार करने वाले व्यापारी सहित आधा दर्जन बड़े किसानों का जमा पूंजी आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर अपने व रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किया गया है.
बाढ़ के बहाव में नहाने के लिए कूदे युवक की लाश मिली (Khairagarh News)
खैरागढ़. शनिवार को शहर में आए बाढ़ के दौरान ईतवारी बाजार इलाके नहाने कूदा युवक बह गया. ईतवारी बाजार में दोपहर बाद बाढ़ का रौद्र रूप सामने आया. शीतला मंदिर के बाद सबसे ज्यादा बहाव वाले क्षेत्र में कई युवक जान जोखिम में डालकर नहाने कूद थे. इस दौरान एक युवक के बाढ़ में बहने की जानकारी देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर हुई तो दूसरे युवक की जान बाल बाल बच गई. बहे युवक की जानकारी आने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रात में बाढ़ का पानी उतरने के बाद ईतवारी बाजार इलाके से युवक की खोज भी शुरू की गई. पुलिस ने देर रात ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाई. रविवार सुबह से एसडीआरएफ टीम के शहर पहुँचते ही युवक की खोज शुरू की गई. देर शाम को अंबडेकर वार्ड निवासी 20 वर्षीय अमित यादव का शव बरामद हुआ.
ईतवारी बाजार में बाढ़ का पानी लबालब होने के बाद कई युवक जान जोखिम में डालकर बाढ़ के तेज बहाव में नहाने कूदे थे. इसमें अंबडेकर वार्ड निवासी 20 वर्षीय अमित यादव भी शामिल था. बाढ़ देखने आए कई लोगाें ने इन युवकों को बाढ़ में नहाने व बार-बार कूदने से मना किया लेकिन वे नहीं माने. काफी देर तक नहाने के बाद बाकी युवक घर लौट गए. लेकिन अमित का पता नहीं चला. देर शाम तक उसके घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
इसी तरह एक अन्य युवक बाबू यादव तुरकारीपारा भी शीतला मंदिर के पीछे बाढ़ के बहाव में नहाने कूदा था. मंदिर के पीछे काफी बड़ा और बंद नाले में वह तेज बहाव में बह गया. नाला लंबा होने के बाद भी गनीमत रही की बाबू दो सौ मीटर से ज्यादा लंबे बंद नाले के दूसरे छोर पर पानी के बहाव के साथ निकल गया. थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की खोज में जुटी थी. लाश बरामद हो गई है.
गहने चमकाने का झांसा देकर ढाई लाख के सोने का कंगन व चूड़ी ले उड़े बदमाश (Rajnandgaon News)
राजनांदगांव. शहर सहित जिले में जालसाज घूम रहे हैं. बदमाशों द्वारा घर में अकेली पाकर महिलाओं से ठगी की जा रही है. ऐसा ही मामला डोंगरगांव से सामने आया है. दो जालसाज अकेली पाकर महिला के घर पहुंचे व जेवरात चमकाने का झांसा देकर महिला के ढाई लाख कीमत की सोने के कंगन व चूड़ी ले कर फरार हो गए हैं. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत डोंगरगांव पुलिस से की है. पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 जुलाई को वह घर में अकेली थी. इस दौरान एक व्यक्ति आया और किसी कंपनी की तरफ से सोना चांदी चमकाने का पाउडर फ्री में देने प्रचार करने आने के हवाला दिया. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने महिला से पाऊडर लेने की पेशकश किया, तो महिला ने मना कर दिया.
इस दौरान आरोपी ने महिला से घर में रखे तांबा के लोटा को लाने को कहा और उसे उस पाऊडर से चमका दिया. फिर महिला के चांदी के पायल को भी साफ कर चमका कर दे दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन व चूड़ी को चमकाने का झांसा दिया.
महिला ने चार नग सोने की चूड़ी व दो नग सोने के कंगन को निकाल कर दी. इस दौरान आरोपी ने महिला को पानी लेकर आने अंदर भेज दिया. महिला पानी लेकर आई तब आरोपी ने उस पानी में कुछ केमिकल पाउडर और हल्दी पाउडर और गेरूवा रंग का पाउडर डाला और उस डिब्बा के ढक्कन को बंद कर दिया और और इसमें चूड़ी और कंगन को डालने की का हवाला देकर डिब्बा को तोड़ा देर गरम करने के बाद ठंडा होने के बाद जेवार को पहनने की बात कही. इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके पर पहुंचा और महिला से किसी दस्तावेज में हस्ताक्षर करने कहा. हस्ताक्षर करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. महिला ने डिब्बा खोला तो कंगन व चूड़ी गायब थे.
राजनीतिक छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई
राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमशुल आलम ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए मेरी खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. शमशुल ने कहा कि कुछ दिन पहले समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि चिखली शराब दुकान में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने दबिश दी और यहां ओवर रेट में शराब बेचने का मामला सामने आया. इस खबर के बाद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. कहा कि शराब दुकान में काम करने वाले धनपत ध्रुव के विरुद्ध शराब कोचियों को शराब की खेप देने की भी शिकायत मिलती थी. इसलिए प्रदर्शन किया गया था. वहीं अब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा कि इस विषय में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. (Rajnandgaon News)
सांसद ने मिशन जल रक्षा के कार्यों का किया निरीक्षण, पहल की सराहना की
राजनांदगांव. सांसद संतोष पाण्डेय ने मिशन जल रक्षा अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम फरहद में जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे पर्कोलेशन टैंक, इंजेक्शन वेल, हैंडपंप के साथ निर्मित रिचार्ज सॉफ्ट टैंक जैसी अन्य जल संरचनाओं का निरीक्षण किया. सांसद संतोष पाण्डेय ने भारी बारिश के बीच इन जल संरचनाओं की तकनीकी बिंदुओं, निर्माण की प्रक्रिया एवं स्थानीय उपयोगिता की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर जल संरक्षण को जन-आंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और मिशन जल रक्षा के माध्यम से हम भविष्य की जल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मजबूत नींव रख रहे हैं. यह प्रयास केवल संरचनात्मक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का भी एक माध्यम है, जिससे आने वाली पीढिय़ां लाभान्वित होंगी. उन्होंने पर्कोलेशन टैंक में बनाए गए इंजेक्शन वेल की सराहना की और कहा कि बारिश का जल सीधे भू-जल स्तर तक पहुंचेगा. साथ ही हैंडपंप आधारित रिचार्ज सॉफ्ट निर्माण जल पुनर्भरण की दिशा में एक नवाचारपूर्ण पहल है.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने बताया कि मिशन जल रक्षा के तहत जिले में अब तक 1693 पर्कोलेशन टैंक तथा बड़ी संख्या में रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया जा चुका है. इन संरचनाओं के माध्यम से फ्रैक्चर जोन की पहचान कर वर्षा जल को सीधे भू-जल स्तर में रिचार्ज करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं. (Rajnandgaon News)