कलर्स और जियो हॉटस्टार के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) की चमचमाती ट्रॉफी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है. दोनों ने शो में सबसे ज्यादा स्टार्स हासिल करके इस शो के विनर का टाइटल भी हासिल कर लिया है. ऑडियंस ने तो पहले ही इस तोड़ी को विनर बना दिया था. लेकिन अब सही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) शो के विनर बन गए हैं.

एल्विश और करण कैसे बने विनर?
बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) के पहले विनर रह चुके अली गोनी (Aly Goni) और शो में उनकी पार्टनर बनी रीम शेख (Reem Shaikh) ने पूरे सीजन करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) को कांटे की टक्कर दिया था. लेकिन फिनाले की रेस में उनको पछाड़ते हुए करण और एल्विश ने चमचमाती ट्रॉफी जीत लिया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
किस जोड़ी को कितने मिले स्टार्स?
वहीं, स्कोरबोर्ड के मुताबिक करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने 51 स्टार्स अपने नाम किया था. अली गोनी (Aly Goni) और रीम शेख (Reem Shaikh) ने 38 स्टार्स जीते और ये जोड़ी शो की रनरअप रही. इसके अलावा अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने 21 स्टार्स जीते, निया शर्मा-सुदेश लहरी ने 19, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल ने 18, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह ने 14 और रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य ने 13 स्टार्स जीता है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
नए के साथ पुराने कंटेस्टेंट्स का तड़का
बता दें कि शो के पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी साथ में देखने को मिली थी. जो पहले सीजन की विनर भी थे. लेकिन दूसरे सिजन में पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ नए कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां देखने को मिली. जिसमें रुबीना दिलैक, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव और अभिषेक कुमार नए थे, वहीं ऑडियंस राहुल वैद्य, अंकिता-विक्की, कश्मीरा-कृष्णा और अली-रीम को पहले सीजन में भी देख चुके थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक