राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सदन में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं विधानसभा में कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग है। विपक्ष ने कहा कि 13 फीसदी आरक्षण पर रोक ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में नारेबाजी पर रोक लगाने को लेकर कहा कि जो परंपराएं हैं, वो सत्र में देखने को मिलेगी। बीजेपी ओबीसी का वोट चाहती है, लेकिन हक देना नहीं चाहती है। प्रदेश में किसानों को हक नहीं मिल रहा है। आदिवासी, दलित पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ सदन में जनता की आवाज उठाएगी। नल जल घोटाला से लेकर तमाम मामले उठाएगी। पैसों में भारी गड़बड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Monsoon Session: आज से विधानसभा का मानसून सत्र, दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि, CM डॉ मोहन सदानीरा प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, विधायकों ने पूछे 3377 सवाल, सरकार को घेरेगी विपक्ष

महाकाल मंदिर में दादागिरी करके घुस रहे बीजेपी नेता

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि बीजेपी नेता दादागिरी कर महाकाल मंदिर में घुस रहे हैं। विपक्ष यह बाद सदन में रखेगा। सिंहस्थ की तैयारी चल रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता गर्भ गृह में जबरन घुस रहे हैं। इधर, कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ आपराधिक केस छुपाने के मामले में आज हाईकोर्ट में जवाब पेश होगा। इस पर मल्होत्रा ने कहा कि हमने कोई अपराध नहीं छुपाया है, जो भी मामला है नामांकन पत्र में दर्ज किया था। बकायदा मीडिया में भी इसकी सूचना दी गई थी। हमसे जवाब मांगा गया है वकील की ओर से जवाब दिया जाएगा।

बीजेपी नेता बोले- माफी मांगे कांग्रेस

ओबीसी आरक्षण पर बोले बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने ओबीसी आरक्षण पर कहा कि कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए। कोर्ट में कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ओबीसी वर्ग के लिए ठीक से पक्ष तक नहीं रखा था। यहां तक कि ओबीसी आरक्षण का विरोध भी किया। इस मामले में कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H