डायेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने 8 दिन में ही बॉक्स ऑफिस में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म से डेब्यू करने वाले स्टार्स अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की ये फिल्म 21 करोड़ की ओपनिंग के साथ सबसे बड़ी डेब्यू ओपनर बनी थी. वहीं, अब ये गाना Spotify के ग्लोबल वायरल 50 चार्ट में नंबर 1 पर पहुंचने वाला पहला भारतीय गाना बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को फहीम अब्दुल्ला (Faheem Abdullah) ने अपनी आवाज दी है और उनके पुराने दोस्त अरसलान निजामी (Arslan Nizami) के साथ इस म्यूजिक को कंपोज किया है.

कौन हैं फहीम अब्दुल्ला

बता दें कि कश्मीर के रहने वाले फहीम अब्दुल्ला (Faheem Abdullah) म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे. वो कश्मीर में बहुत फेमस थे मगर मुंबई में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी. लेकिन फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के टाइटल ट्रैक ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

13 दिन में बदली किस्मत

अरसलान निजामी (Arslan Nizami) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बार में बात किया है. उन्होंने बताया कि वो नौकरी छोड़कर फहीम अब्दुल्ला (Faheem Abdullah) के साथ मुंबई आए थे. दोनों के पास 14 दिनों के खर्च के लिए पैसे थे. 13वें दिन वो तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) से मिले. उस समय तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ‘सैयारा’ (Saiyaara) के टाइटल ट्रैक को बना रहे थे. इस मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी. फहीम ने सैयारा का टाइटल ट्रैक गाया और वो स्टार बन गए हैं. उनका गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि फहीम अब्दुल्ला (Faheem Abdullah) एक सिंगर होने के साथ लिरिसिस्ट, शायर, फिल्ममेकर, स्पीकर, इवेंज मैनेजर भी हैं. ‘सैयारा’ (Saiyaara) के टाइटल ट्रैक से पहले वो ‘इश्क’, ‘झेलम’, ‘गल्लां’, ‘ए याद’, ‘जुदाई’, ‘तेरा होना’, ‘आंखें’ जैसे कई गाने गा चुके हैं.