Operation Sindoor Discussion Live: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का आज छठवां दिन है। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे की मैराथन चर्चा शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की है। लोकसभा में बहस के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि विपक्ष के SIR मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा के सभापति ओम बिरला को सदन को 2 बार स्थगित करना पड़ा था।
ओम बिरला ने वेल में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि तरीका ठीक रखिए, ये सदन है। आपको ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करनी है या नहीं, करनी है तो अपनी सीट पर जाइए। विपक्ष के सदस्य वेल में जमे रहे। इस पर स्पीकर ने कहा कि कोई भी मुद्दा वेल में उठाने से चर्चा नहीं होगी। सदन में नियम प्रक्रिया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होता है और उसके बाद सदन में चर्चा होती है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी।
बता दें कि सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बहस की शुरुआत की है। गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे।
बता दें कि विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प का सीजफायर दावा पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे में चल गया। ऐसे में अब तक सभी पार्टियों ने मिलकर तय किया है कि सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन होगा। अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी। हालांकि आज भी 12 बजे बहस शुरू होने से पहले विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू नहीं सकी।
कांग्रेस देशद्रोही संगठन बन गई हैः निशिकांत दुबे
पी चिदंबरम के बयान को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद बोले- कांग्रेस एक देशद्रोही संगठन बन गई है। राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उन पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं। उन्होंने देश को बेचने का फैसला किया था, लेकिन पीएम मोदी बीच में आ गए। वे इस मजबूत नेतृत्व को पचा नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक