हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में पुलिस के व्यवहार को लेकर एक और विवाद सामने आया है। पत्रकार से बदसलूकी के मामले के बाद अब नगर निगम MIC मेंबर राकेश जैन के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला छत्रीपुरा थाने से सामने आया है। जिस तरह से एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने पत्रकार के साथ बहस शुरू की थी उसी तरह से एमआईसी मेंबर के साथ भी एक बदसलूकी का मामला सामने आया है। पुलिस विभाग में आए दिन आलोक शर्मा जैसे न जाने कितने ऐसे और अधिकारी हैं जो आम जनता, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आते हैं।

जनप्रतिनिधि से अमर्यादित व्यवहार

जानकारी के मुताबिक, राकेश जैन अपने एक समर्थक को छुड़वाने थाने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने जनप्रतिनिधि के साथ गलत लहजे में बात की और अमर्यादित व्यवहार किया। घटना से नाराज राकेश जैन के समर्थकों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। घंटों तक थाने के बाहर हंगामे का माहौल बना रहा। स्थिति बिगड़ती देख एसीपी हेमंत चौहान छत्रीपुरा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

बाल-बाल बची कलेक्टर: IAS की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त,

पुलिस के बर्ताव को लेकर नाराजगी

उन्होंने MIC मेंबर राकेश जैन से चर्चा कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ पुलिस के बर्ताव को लेकर नाराजगी का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।

शासकीय अधिवक्ता को जड़ा थप्पड़ः घटना CCTV में कैद, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत, वकीलों ने दी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H