Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और विश्वास का प्रतीक होता है. इस पावन अवसर पर पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह न केवल धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा है, बल्कि बहन के प्रेम और शुभकामनाओं का प्रतीक भी मानी जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि रक्षाबंधन की पूजा थाली में किन वस्तुओं को शामिल करना शुभ होता है.
Also Read This: Rakshabandhan 2025 पर पहनें भाई-बहन मैचिंग आउटफिट्स, जानिए बेस्ट ट्विनिंग आइडियाज जो बनाएं इस दिन को खास

Rakshabandhan 2025
रक्षा सूत्र (राखी)
यह सबसे मुख्य वस्तु होती है. राखी को पहले पूजा में रखकर फिर भाई की कलाई पर बांधा जाता है.
रोली और चावल (अक्षत)
तिलक लगाने के लिए रोली और चावल आवश्यक होते हैं. इससे भाई की लंबी उम्र और सफलता की कामना की जाती है.
दीया (घी या तेल का दीपक)
पूजा के समय दीया जलाना शुभ माना जाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा और मंगल का प्रतीक होता है.
मिठाई
भाई को राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाई जाती है. इससे रिश्ते में प्रेम और मिठास जुड़ती है.
कलावा या मौली
इसे भी भाई की कलाई पर बांधा जाता है और यह सुरक्षा तथा शुभता का प्रतीक माना जाता है.
पुष्प (फूल)
पूजा में फूलों का प्रयोग वातावरण को पवित्र और सौम्य बनाता है.
पानी से भरा लोटा या कलश
यह शुद्धता और संकल्प का प्रतीक होता है. पूजा के समय इसका प्रयोग आवश्यक होता है.
नारियल
कुछ स्थानों पर पूजा में नारियल भी रखा जाता है. यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है.
Also Read This: छोटे बच्चों के घुटने अक्सर हो जाते हैं काले, घरेलू नुस्खों से पाएं साफ और मुलायम त्वचा
थाली सजाने की विधि (Rakshabandhan 2025)
- एक सुंदर सी थाली लें और उसमें कोई रंगीन कपड़ा या आसन बिछाएं.
- सबसे पहले थाली के बीच में राखी रखें.
- एक कोने में दीया रखें और उसमें बाती और घी डालकर तैयार करें.
- दूसरे कोने में रोली, चावल और मिठाई रखें.
- फूल और कलावा को भी सजाकर थाली में स्थान दें.
- अंत में थाली को हल्के फूलों या कुमकुम से सजा सकते हैं.
Also Read This: बनाना चाहते है होटल जैसी सॉफ्ट और सफेद इडली, तो बस फॉलो करें ये स्टेप्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें