सुधीर दंडोतिया, नर्मदापुरम। बारिश से जिले का तवा डैम पूरी तरह भर चुका है और जलस्तर बढ़ने पर डैम के गेट खोल दिए गए हैं। डैम का नजारा देखने के लिए नर्मदापुरम, इटारसी, माखननगर, सोहागपुर सहित आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। कई लोग सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर चट्टानों तक पहुंचकर सेल्फी और रील्स बना रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा के इंतजाम या निगरानी नहीं हो रही है।
चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा के इंतजाम नहीं
राइड साइड बाबई क्षेत्र में डैम गेट से करीब 100 से 150 मीटर दूर स्थित चट्टानों तक लोग पानी के किनारे पहुंच रहे हैं। इसी हिस्से से काफी तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही निगरानी के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। स्थानीय लोग इसे लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं। बीते रविवार को डैम के सात गेट खुले थे और छुट्टी होने के कारण हजारों लोग डैम पहुंच गए थे। डैम के आसपास न कोई पुलिस बल था, न ही कोई बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड।
पति से अलग रह रही महिला ने लगाई फांसी: सहेली ने फंदे पर लटके देखा, जांच में जुटी पुलिस
फोटो खिंचवाने गए चार युवक फंस गए थे
कई लोग पानी के तेज बहाव और चट्टानों की फिसलन को नजरअंदाज कर जोखिम उठाते नजर आए। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही किसी बड़ी घटना को न्यौता दे सकती है। ऐसा ही मामला जुलाई 2022 को बाबई क्षेत्र से आया था, जहां चट्टानों पर फोटो खिंचवाने गए चार युवक अचानक पानी के बहाव में फंस गए थे। डैम से अचानक छोड़े गए पानी के कारण जिस रास्ते से वे चट्टान तक पहुंचे थे, वह बह गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाकर मदद की और मशक्कत के बाद युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल: पत्रकार से अशिष्टता के बाद अब MIC मेंबर से की बदसलूकी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें