Bihar News: बिहार के मोतिहारी के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में सलहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अध्यक्ष ने अपने विरोधी का पहले पीछा किया. फिर जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मार दी. उसके बाद गाड़ी से उतरकर बुरी तरह पीटने लगे.

ये भी पढ़े- गजबे है बिहार! कुत्ते के नाम पर जारी कर दिया गया आवासीय प्रमाण पत्र

घटना भेलानारी पेट्रोल पंप के पास की है और यह पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घायल युवक की पहचान झखरा गांव निवासी सुमित कुमार सिंह के रूप में हुई है.वह इस वक्त अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़े- Bihar News: तेज बारिश से पानी-पानी हुआ पटना, बीच सड़क पर नहा रहे बच्चे

सुमित ने बताया कि मुन्ना सिंह उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे. इस संबंध में उन्होंने तीन महीने पहले एसडीएम कोर्ट, अरेराज में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. सुमित का आरोप है कि जैसे ही पैक्स अध्यक्ष को इसकी जानकारी हुई. वे और उनके भाई ने हत्या की नीयत से हमला कर दिया.

ये भी पढ़े- Bihar News: तेज बारिश से पानी-पानी हुआ पटना, बीच सड़क पर नहा रहे बच्चे