समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ गई है. सपा नेता प्रवेश यादव की तहरीर पर यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखंड में मौलाना रशीदी पर FIR दर्ज की गई है. इस पर डिंपल यादव ने यह अच्छी बात है, जो भी कार्रवाई हो रही है वह सही है, FIR हुई है.
मौलाना ने आखिर क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी. जिसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं जो सिर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की. इसी पर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : मस्जिद को सपा का दफ्तर बना दिया? SP नेताओं की तस्वीर सामने आने के बाद खड़ा हुआ सियासी बखेड़ा, अखिलेश यादव ने कहा- आस्था जोड़ती है और…
एनडीए का प्रदर्शन और डिंपल की जुदा प्रतिक्रिया
मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है. वहीं सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कई महिला सांसदों और NDA नेताओं ने भी डिंपल यादव के समर्थन में मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन इस पर डिंपल की प्रतिक्रिया जुदा दिखी. NDA नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर डिंपल ने कहा कि ‘अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजेपी के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की, अगर उनके खिलाफ वे (NDA नेता) खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता.’
कोई पागल ही दे सकता है ऐसा बयान- अवधेश प्रसाद
वहीं इस मामले में सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ‘डिंपल जी पर इस प्रकार का बयान कोई एक पागल ही दे सकता है’. बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों संसद भवन के पास वाली मस्जिद में सपा सांसदों के साथ बैठे थे. जिसकी फोटो सामने आने के बाद विवाद हुआ और इसी विवाद के चलते ये विषय चर्चा का केंद्र बन गया.
इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर बहस : अखिलेश बोले- फौज के साहस को बधाई, लेकिन हमारी विदेश नीति असफल रही, योगी के रिकॉर्ड पर भी साधा निशाना
बयान पर अड़े मौलाना
वहीं इस पूरे विवाद पर मौलाना साजिद रशीदी का कहना है कि ‘मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया. FIR हो गई. उसकी समीक्षा होगी. आप मस्जिद की मर्यादा को तार’तार कर रहे हैं. डिंपल यादव से पूछे कि वे मंदिर पल्लू लेकर जाती हैं या नहीं. अगर वे इस हालत में मंदिर जाती हैं तो मस्जिद में इस तरह से कैसे बैठी हैं. वे बता दें कि वे ऐसे ही मंदिर जाती हैं तो मैं माफी मांग लूंगा. मुझे समाजवादी नेताओं की तरफ से कॉल आ रहे हैं. मुझे मां-बहन की गालियां दी जा रही है. क्या यह मर्यादित है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक