Operation Mahadev: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से आई है। श्रीनगर के पास लिडवास में सेना ने TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। तीनों आतंकियों के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में संदिग्ध थे। श्रीनगर के लिडवास इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को मार गिराया। दाछीगाम फॉरेस्ट में अभी भी तलाशी अभियान जारी है, जहां और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला क्षेत्र है, जो त्राल से पहाड़ी रास्ते के ज़रिए जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

इसी दौरान CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में अभी भी जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में भी TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था।

दाछीगाम में सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी हुई थी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन को तेज कर दिया था। दाछीगाम जंगल को पहले से ही TRF का मुख्य हाइडआउट माना जाता है। इसी ग्रुप ने हाल ही में LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और तीन घायल हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन के चलते घरों में ही रहें और क्षेत्र से दूर रहें। इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

पहलगाम हमले में नाम पूछकर आतंकियों ने मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरण वैली में हमला करते हुए 26 आम लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने देश में पहली बार टारगेट किलिंग करते हुए लोगों से उनके धर्म पूछ-पूछकर हत्या की थी। आतंकियों के हमले में 25 हिंदुओं समेत 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रॉक्सी संगठन TRF (द रेज़िस्टेंस फ्रंट) के सदस्य बताए गए थे।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने 15 दिन बाद 7 मई 2025 को “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया था। “ऑपरेशन सिंदूर” के तबत भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ‘सटीक’ एयर स्ट्राइक की थी। ये ठिकाने बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों में स्थित थे, जो लश्कर जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माने जाते हैं। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किया था। पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए भारत ने उसके कई एयर डिफेंस सिस्टम और एयर स्ट्रिप को ध्वस्त कर दिया था। भारत ने कार्रवाई के दौरान आतंक फैलाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया था।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m