कुमार इंदर, जबलपुर। जिसकी मोहब्बत पर एतबार करके निशा अंजुम ने नवाजिश रहमान से निकाह किया उसी ने अब निशा को कहीं का नहीं छोड़ा। दहेज के लालच में आशिक से शौहर बना नवाजिश अपनी मां शबाना बी और ननद नूरी के साथ मिलकर निशा को पिछले 2 सालों से प्रताड़ित कर रहा था। जब दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो एक झटके में 3 तलाक बोलकर पत्नी को घर से बाहर ही निकाल दिया। हैरान कर देने वाली यह घटना जबलपुर के अधारताल थाना इलाके के अंबेडकर कॉलोनी की है।
दहेज के लिए भी कर रहे थे प्रताड़ित
दरअसल खेरमाई इलाके में रहने वाली निशा अंजुम की 2 साल पहले अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले नवाजिश रहमान के साथ शादी हुई थी। निशा अंजुम का आरोप है कि 10 साल की मोहब्बत के बाद नवाजिश ने उससे शादी तो की लेकिन शादी के बाद से ही वह अपनी मां और बहन के साथ मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और अब दहेज लाने और नई गाड़ी दिलाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो नवाजिश ने 3 तलाक देकर घर से बाहर कर दिया।
भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR
पति, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज
पत्नी निशा अंजुम का आरोप है कि तीन माह का गर्भवती होने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का दिल नहीं पसीजा। ससुराल वालों की प्रताड़ना और शौहर के द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद पीड़ित गर्भवती महिला पुलिस की शरण में पहुंची। निशा ने अधारताल थाने पहुंचकर ससुराल वालों और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पति से अलग रह रही महिला ने लगाई फांसी: सहेली ने फंदे पर लटके देखा, जांच में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें