धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को रिलीज हुए आज 28 जुलाई को दो साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म आज ही के दिन साल 2023 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इस फिल्म से लंबे वक्त बाद निर्देशन में वापसी किया था. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे.

बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की दूसरी एनिवर्सरी पर धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘इस तरफ सिर्फ ऑल वाला प्यार’! ‘प्यार, हंसी, परिवार और भावनाओं से भरी एक कहानी का जश्न! फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दो साल पूरे.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
धर्मेंद्र और शबाना की किसिंग सीन ने खींचा था सबका ध्यान
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में एक्टर धर्मेंद्र और शबाना आजमी का एक किसिंग सीन था, जो काफी वायरल हुआ था. फिल्म की कहानी परिवारों और संस्कृतियों के बीच कॉम्पलेक्स डायनेमिक्स को दर्शा रही थी. अमीर पंजाबी परिवार का एक खुले विचारों वाला लड़का रॉकी और महत्वाकांक्षी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली रानी के बीच काफी मतभेद होने के बावजूद वे प्यार में पड़ जाते हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बॉक्स ऑफिस पर कैसा था प्रदर्शन
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग किया था.इसका इंडिया नेट कलेक्शन 153.55 करोड़ रुपए था. वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 357.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक