Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर टोल नाके के पास स्थित एक शराब की दुकान में सेल्समैन सागर, पुत्र कारज सिंह, ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब औलख होटल के संचालक ने सागर का शव दुकान में लटकता देखा और घड़साना पुलिस को सूचित किया।घड़साना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को उतारकर घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सागर ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया और लिखा कि किसी को इसके लिए परेशान न किया जाए।
सुसाइड नोट में सागर ने अपने बच्चों एक बेटा और एक बेटी के लिए लिखा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और दुनियादारी से दूर रहें। अपने बड़े भाई से माफी मांगते हुए उसने लिखा, “भाई मुझे माफ करना, मेरी जिंदगी इतनी ही थी।”
सागर, जो 2 एसटीआर का निवासी था, शराब की दुकान पर काम करता था और रात को वहीं सोता था।हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई श्रीगंगानगर में रहता है, और उसके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…



