Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर टोल नाके के पास स्थित एक शराब की दुकान में सेल्समैन सागर, पुत्र कारज सिंह, ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब औलख होटल के संचालक ने सागर का शव दुकान में लटकता देखा और घड़साना पुलिस को सूचित किया।घड़साना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को उतारकर घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सागर ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया और लिखा कि किसी को इसके लिए परेशान न किया जाए।
सुसाइड नोट में सागर ने अपने बच्चों एक बेटा और एक बेटी के लिए लिखा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और दुनियादारी से दूर रहें। अपने बड़े भाई से माफी मांगते हुए उसने लिखा, “भाई मुझे माफ करना, मेरी जिंदगी इतनी ही थी।”
सागर, जो 2 एसटीआर का निवासी था, शराब की दुकान पर काम करता था और रात को वहीं सोता था।हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई श्रीगंगानगर में रहता है, और उसके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Breaking News : रायपुर में नर्स की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश
- Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
- पल भर में उजड़ गई दुनिया: करंट की चपेट में आने से दो मासूम भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- ओडिशा: सीएम माझी का सख्त निर्देश, कटक हिंसा के बाद असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
- पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, बोरे में बंद मिली 8 साल की बच्ची की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका