Rajasthan Breaking News: राजस्थान के झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर के पूनम नगर गांव में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। पूनम नगर के बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तेज हवाओं के कारण स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक मासूम छात्र की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा उस समय हुआ जब स्कूल से बाहर निकल रहा एक छात्र और शिक्षक गेट के पास थे। गिरे हुए पिलर के नीचे दबने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षक के दोनों पैर टूट गए। घायल शिक्षक को तत्काल राजकीय जवाहर अस्पताल रैफर किया गया।
ग्रामीणों ने हादसे के लिए स्कूल प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। बताया जा रहा है कि स्कूल का गेट तीन साल पहले एक टक्कर के कारण जर्जर हो गया था, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी ने इस मासूम की जान ले ली।
गांव में मातम, परिजनों का बुरा हाल
हादसे के बाद पूनम नगर गांव में मातम का माहौल है। मृत छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह गांव स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी का पैतृक गांव भी है। हादसे ने एक बार फिर स्कूलों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर कर दिया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Breaking News : रायपुर में नर्स की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश
- Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
- पल भर में उजड़ गई दुनिया: करंट की चपेट में आने से दो मासूम भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- ओडिशा: सीएम माझी का सख्त निर्देश, कटक हिंसा के बाद असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
- पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, बोरे में बंद मिली 8 साल की बच्ची की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका