Rajasthan Breaking News: राजस्थान के झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर के पूनम नगर गांव में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। पूनम नगर के बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तेज हवाओं के कारण स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक मासूम छात्र की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा उस समय हुआ जब स्कूल से बाहर निकल रहा एक छात्र और शिक्षक गेट के पास थे। गिरे हुए पिलर के नीचे दबने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षक के दोनों पैर टूट गए। घायल शिक्षक को तत्काल राजकीय जवाहर अस्पताल रैफर किया गया।
ग्रामीणों ने हादसे के लिए स्कूल प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। बताया जा रहा है कि स्कूल का गेट तीन साल पहले एक टक्कर के कारण जर्जर हो गया था, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी ने इस मासूम की जान ले ली।
गांव में मातम, परिजनों का बुरा हाल
हादसे के बाद पूनम नगर गांव में मातम का माहौल है। मृत छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह गांव स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी का पैतृक गांव भी है। हादसे ने एक बार फिर स्कूलों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर कर दिया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


