Bhai Virendra Viral Audio: पंचायत सचिव को फोन पर जूते से मारने की धमकी देना मनेर के राजद विधायक को महंगा पड़ गया। देखते ही देखते पंचायत सचिव और विधायक भाई वीरेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद राजद विधायक को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने सोशळ मीडिया फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे प्रकरण को लेकर अपनी सफाई पेश की है।

राजद विधायक ने जताया खेद

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वायरल ऑडियो को लेकर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि, मैंने कुछ कड़े शब्द जरूर कहे थे, लेकिन पंचायत सचिव मेरे साथ शिष्टाचार से पेश नहीं आया। भाई वीरेंद्र ने लिखा, मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव द्वारा मेरी एक रिकॉर्डेड कॉल को जान-बूझकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल किया जा रहा है। उस कॉल में मैंने कुछ कड़े शब्द ज़रूर कहे, जिसका मुझे खेद है, लेकिन यह बात भी सभी जान लें कि जब मैंने उसे फोन किया, वह न तो शिष्टाचार से पेश आया, न अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।

भाई वीरेंद्र ने आगे लिखा, मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। जब एक पंचायत सचिव मुझे इस तरह की बेतुकी और लापरवाह भाषा में जवाब देता है, तो ज़रा सोचिए वह आम जनता, गरीबों, और जरूरतमंदों से कैसा व्यवहार करता होगा? इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस तरह से एक सरकारी पदाधिकारी द्वारा कॉल रिकॉर्ड कर उसे सार्वजनिक रूप से प्रसारित करना, न केवल आचरण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि निजता के अधिकार और आईटी अधिनियम के तहत कानूनी रूप से दंडनीय अपराध भी हो सकता है।

मेरे शब्दों को काट-छांट कर पेश करना और पूरे संदर्भ को नजरअंदाज़ करके एकतरफा ऑडियो फैलाना बेहद निंदनीय है। मैं अपने क्षेत्र की जनता से वादा करता हूं कि ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली को जवाबदेह बनाया जाएगा। मैं हमेशा से जनता की आवाज़ बना हूं और आगे भी रहूंगा। जो लोग इस तरह के हथकंडों से मुझे कमजोर समझ रहे हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए, जनता सब देख रही है और आख़िर में जीत सच्चाई की ही होगी।

पंचायत सचिव संदीप कुमार ने भाई वीरेंद्र के खिलाफ SC/ST थाने में FIR दर्ज कराई है। दरअसल सोशल मीडिया पर आरजेडी के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। राजद विधायक के वायरल ऑडियो में पंचायत सचिव से क्या बात हुई, पढ़ने और सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है रे तू? RJD विधायक के साथ हुआ घुंघरु सेठ वाला किस्सा, पंचायत सचिव ने निकाल दी सारी हेकड़ी! AUDIO वायरल