खन्ना। बीती रात खन्ना के जगेड़ा नहर पुल से श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में जा गिरी थी, इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे है जिनकी तलाश अभी भी जारी है। इस मामले में गांव माणकवाल के लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा लापता लोगों की तलाश नहीं की जा रही है। इसके लुधियाना-मलेरकोटला रोड जाम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात माता नैना देवी मंदिर से माथा टेक कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी जगेड़ा पुल से नहर में जा गिरी थी। इस गाड़ी में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 19 श्रद्धालुओं को पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने नहर से बाहर निकाल कर बचा लिया। वहीं 4 से 6 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनका कोई पता नहीं चला है।
यह सभी मलेरकोटला के गांव माणकवाल से संबंधित बताए जा रहे है। इस मामले में अब गांव माणकवाल के लोगों में भारी रोष है। अपनी नाराजगी को व्यक्त करते हुए लोगों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर धरना लगा दिया है। साथ ही प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लापता लोगों की तलाश नहीं करवाई जा रही।

सभी पहलुओं की होगी जांच
वहीं इस हादसे को लेकर एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि इस हादसे का कारण गाड़ी का ओवरलोड होना हो सकता है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की ताकि बचाव कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
- नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीण परेशान, कलेक्टर और एसपी से महिलाओं ने की मुलाकात, कहा – गांव से हटाएं शराब दुकान, अवैध कारोबारियों पर हो कार्रवाई
- नवा रायपुर में बन रहा हाई-टेक आईटी हब, साय सरकार की डिजिटल क्रांति को मिल रही रफ्तार
- बारिश का कहर जारी: यहां उफनते नाले में बही गर्भवती महिला, तलाश में जुटी प्रशासन और SDRF की टीम
- डिंपल यादव पर टिप्पणी विवाद : मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के TV स्टूडियो में पिटाई- VIDEO
- राजगढ़ में राशन घोटाला! ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की शिकायत, जवाब देने से बचते रहे अधिकारी