भुवनेश्वर : ओडिशा के स्कूली छात्रों को नए नारंगी रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएँगे। शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी एक पत्र से यह जानकारी मिली। यह शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगा, जब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए नारंगी रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएँगे। इस कदम का उद्देश्य स्कूल परिसर में सुरक्षा और पहचान को बढ़ाना है।
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।
विभागीय पत्र के अनुसार, नए पहचान पत्रों में छात्रों की आवश्यक जानकारी, जैसे नाम, कक्षा, जन्मतिथि, रोल नंबर और फ़ोन नंबर, दर्ज होगी। इन कार्डों पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक के हस्ताक्षर भी होंगे, जिससे प्रमाणीकरण की एक अतिरिक्त परत जुड़ जाएगी।
पहचान पत्र को अनिवार्य बनाने का निर्णय ऐसे मामलों को देखते हुए लिया गया है जहाँ बाहरी लोग स्कूल परिसर में बिना किसी की नज़र पड़े प्रवेश कर जाते हैं। छात्रों को स्कूल परिसर में रहते हुए अपने गले में पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा।
यह बदलाव स्कूल यूनिफॉर्म और ब्रांडिंग में व्यापक बदलाव लाने के प्रयासों का हिस्सा है। राज्य सरकार ने एक नया नारा, “विद्यावंत विद्यार्थी, विकसित ओडिशा” भी पेश किया है और हाउस यूनिफॉर्म और कैप के लोगो को भी अपडेट किया है।

शिक्षा विभाग ने इन बदलावों की सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी है ताकि पूरे राज्य में इनका एक समान क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। नए पहचान पत्र और अपडेट की गई ब्रांडिंग का उद्देश्य छात्रों में पहचान और एकता की भावना को बढ़ावा देना और साथ ही स्कूल की सुरक्षा को बढ़ाना है।
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण में बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी यादव, क्या बिहार में आने वाली है महागठबंधन की सरकार?
- पाकिस्तान की धरती से रूस के खिलाफ रची गई साजिश तो खफा हुए पुतिन, दे डाली वॉर्निंग, कहा- ‘एंटी रूस नैरेटिव और विदेशी स्पॉन्सर…’,
- CG Morning News : CM साय करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत… वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आज से सालभर कार्यक्रम… कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट की आज से शुरुआत… युवा कांग्रेस करेगी निर्वाचन आयोग का घेराव… पढ़ें और भी खबरें
- ऑपटिमम यूज ऑफ वेकेंट गवर्मेंट लैंड : पंजाब सरकार बेचने जा रही जमीन, जानिये क्यों
- दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘GPS Spoofing’ का कहर, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, जानें क्या है ये टेक्नोलॉजी
