CM Yogi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री के सेवापुरी के बनौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल, शौचालय सहित सभी बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभा स्थल पर बरसात के दृष्टिगत सभी तैयारियां की जाएं।

श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित तथा (CM Yogi Varanasi Visit) सफल तरीके से आयोजित कराएं। सभा स्थल के आसपास कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो। प्रधानमंत्री जी के आगमन रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न होने पाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे।

READ MORE: हर-हर महादेव… CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन पूजन, लोकमंगल के लिए की कामना

सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि लोकार्पण तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने शहर में वॉर्डवार समितियों का (CM Yogi Varanasi Visit) गठन करके लगातार स्वच्छता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए। शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए। वरुणा नदी में साफ-सफाई अभियान चलाया जाए।

READ MORE: CM योगी ने फिडे महिला वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता को दी बधाई, कहा- आप दोनों भारत का गर्व

अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रेजेण्टेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी भ्रमण के सम्बन्ध में की जा रही प्रशासनिक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं व लोकार्पण/शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं से अवगत कराया गया। बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री ने श्री कालभैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।