विदेश मंत्री एस जयशंकर के सोमवार को संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर में मध्यस्थता के दावों को खारिज करने के बाद ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने स्कॉटलैंड की अपनी यात्रा के दौरान कहा, “अगर मैं न होता तो इस समय दुनिया में 6 बड़े युद्ध चल रहे होते। भारत, पाकिस्तान से लड़ रहा होता।”
वह हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता विफल होने के कुछ ही घंटों बाद गाजा में संघर्ष समाप्त करने के लिए इजरायल पर दबाव डालने के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. स्कॉटलैंड के साउथ आयरशायर स्थित अपने टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हमने हाल में कई युद्धविराम देखे हैं… अगर मैं नहीं होता, तो अब तक छह बड़े युद्ध चल रहे होते- भारत और पाकिस्तान लड़ रहे होते.’
नींचे लिंक पर क्लिक कर देखें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान
https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/114931382534694239/embed
‘डोनाल्ड ट्रम्प का मुंह बंद कराओ नहीं तो मैकडॉनल्ड बंद कराओ…,’ सीजफायर पर US राष्ट्रपति के दावे की संसद में जयशंकर ने निकाली हवा, दीपेंद्र हुड़्डा ने भी कर डाली अजीब मांग
भारत-PAK परमाणु हथियारों की बात कर रहे थे: ट्रंप
स्कॉटलैंड के निजी दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमारे कई ऐसे हॉटस्पॉट हैं जहां युद्ध छिड़ा हुआ था. मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक बहुत बड़ा हॉटस्पॉट थे, क्योंकि आप दो परमाणु संपन्न देशों की बात कर रहे हैं. यह एक बहुत बड़ा हॉटस्पॉट था. मैं पाकिस्तान और भारत के नेताओं को जानता हूं. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं. वे हमारे साथ एक व्यापार समझौते के बीच में थे, फिर भी परमाणु हथियारों की बात कर रहे थे… यह पागलपन है. इसलिए, मैंने कहा कि मैं आप लोगों के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहा हूं. और वे व्यापार समझौता चाहते हैं, उन्हें इसकी जरूरत है.’
‘POK लेने का सही था मौका..’, संसद में उद्धव गुट के सांसद का PM मोदी पर निशाना, विदेश मंत्री बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर तक सीमित नहीं रहेगा भारत का जवाब’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘मैंने कहा अगर आप युद्ध करने जा रहे हैं तो मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहा हूं. और यह एक ऐसा युद्ध होता, जिसमें कई अन्य देश इन्वॉल्व हो सकते थे. हमें परमाणु विनाश देखने को मिलता. जब वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल शुरू करते, तो हर जगह विनाश दिखता, बहुत बुरी घटनाएं घटित होतीं. इसलिए शायद हम थोड़े स्वार्थी हो रहे हैं जब हम युद्धों को रोकना चाहते हैं. लेकिन हमने बहुत सारे युद्ध रोके हैं और ऐसा करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.’
DGCA ने पकड़ी एयर इंडिया की विमान में निरीक्षण में खामी, एक्शन शुरू
भारत ने सीजफायर पर ट्रंप के दावों को किया खारिज
बता दें कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में भूमिका निभाई थी. जयशंकर ने कहा, ’22 अप्रैल (पहलगाम आतंकी हमला) से 17 जून (संघर्ष विराम की घोषणा की तारीख) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.’ विदेश मंत्री जयशंकर की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा बार-बार किए गए उन दावों के बाद आई है जिसमें वे कह रहे हैं कि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के लिए ट्रेड रोकने की धमकी दी.
‘आलोचना ठीक लेकिन, इल्जाम बर्दाश्त नहीं करेंगे ..’, सोशल मीडिया पर जज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना पड़ा भारी, HC जस्टिस ने लगाई वकील की क्लास
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक