राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में कल, यानी 29 जुलाई को, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह बजट विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान पेश किया जाएगा। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

READ MORE: CM डॉ. मोहन यादव ने की सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा बैठक, कहा-दिव्यांगता परमात्मा का परम अंश, इनकी सेवा परमात्मा की सेवा

इस बीच, कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली का गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि न किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस संबंध में सरकार से जवाब मांगा है। आने वाले सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा और सरकार के रुख पर सभी की नजरें टिकी हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H