इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम। दिल्ली के संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की सात आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों के कर्मचारी प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की, जिसमें इटारसी का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। इस दौरान राहुल गांधी ने कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने बताया कि इटारसी आयुध निर्माणी फैक्ट्री सहित इन कर्मचारियों को अग्निवीर योजना की तर्ज पर टेन्योर आधारित नौकरियां दी जा रही हैं। 

READ MORE: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र, रिटायर्ड और मृत सरकारी सेवकों के विकलांग बेटे-बेटियों के लिए की ये मांग

इटारसी में 511 स्किल्ड कर्मचारियों के पद हैं, जिनमें से 500 रिक्त हैं, फिर भी नए रिक्रूट्स को इन पदों पर नियुक्त नहीं किया जा रहा। राहुल गांधी ने सरकार की इस भेदभावपूर्ण नीति की कड़ी निंदा की और कहा, “मैं कर्मचारियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं और उनकी आवाज को सरकार तक पूरी ताकत से पहुंचाऊंगा।”  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H