लखनऊ। आज पूरे देश में धूमधाम से ‘नाग पंचमी’ मनाया जाएगा। देशभर में कई बड़े आयोजन किए जाएंगे। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ‘नाग पंचमी’ की हार्दिक शुभकामना दी है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल के लिए प्रार्थना की।
लोकमंगल की कामना
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘नाग पंचमी’ के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं! यह पर्व प्रकृति, प्राणि-जगत और पंचतत्वों के प्रति सह-अस्तित्व और संवेदना का संदेश देता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
जानें शुभ मुहूर्त
पंचाग के मुताबिक आज सुबह 5 बजकर 41 मिनट से नाग पंचमी का पूजन मुहूर्त शुरू हो जाएगा, जो सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में नाग देवता का पूजा करना बहुत ही शुभ माना जा रहा है। आज सुबह स्नान करके भोले बाबा का स्मरण करें और फिर जल अभिषेक करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक