CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश कराने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है, इसके बावजूद राजधानी रायपुर समेत कुछ इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. वहीं आगामी कुछ दिनों तक मध्य और उत्तरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि जोरदार बारिश के लिए अभी नए सिस्टम के बनने का इंतजार करना पड़ेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सर्वाधिक वर्षा रघुनाथ नगर में 3 सेमी. दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर से उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मौजूद है, मगर बारिश का माहौल बनाने वाला कोई नया सिस्टम यहां मौजूद नहीं है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है. 

इन इलाकों में अलर्ट जारी 

अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.