शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। यह मीटिंग सुबह 9.30 बजे विधानसभा में होगी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगेगी। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में रखे जाने वाले निर्णयों को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी।
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
एमपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल के साथ सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी। कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले जाने का ध्यानाकर्षण लगाया है। विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाई जाने को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। वहीं विधानसभा में महिलाओं को रात में काम करने का विधेयक पेश होगा।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र, रिटायर्ड और मृत सरकारी सेवकों के विकलांग बेटे-बेटियों के लिए की ये मांग
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 9.10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 4 बजे कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: विधानसभा में कल पेश होगा अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही
बीजेपी विधायक दल की बैठक
मध्यप्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। यह मीटिंग सीएम हाउस में शाम 7 बजे शुरू होगी। जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। विपक्ष के सवालों के काउंटर अटैक करने की रणनीति बनेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें