रायपुर। आज से नौतपा शुरू हो गया है औऱ 3 जून तक सूर्य की धरती से दूरी कम हो जाएगी. जिससे तापमान में वृद्धि होगी और 9 दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी. इसी बीच छत्तीसगढ़ में लू और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में एक दो स्थानों पर लू चलने और 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की अति संभावना है. यह चेतावनी अगले 48 घंटे तक के लिए जारी किया गया है. सभी जिलों में गर्म हवाएं चल रही है. सूरज की तपिश से लोग हलाकान हो रहे हैं. हालात ऐसे है कि लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है.