Operation Mahadev: कौन है Musa सुलेमानी? जिसे सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' में पहुंचाया जहन्नुम
जम्मू-कश्मीर के हरवान जंगलों में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया.
ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
तीनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के मूसा सुलेमानी, अबु हमजा और यासिर के रूप में हुई है.
पाकिस्तान का रहनेवाला मूसा सुलेमानी ‘ए’ कैटेगरी का आतंकवादी था, जिससे समझा जा सकता है कि यह सुरक्षा बलों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है.
जहां आतंकियों को ढेर किया गया, वहां से 17 हैंड ग्रेनेड, एके-47, आतंकियों के बैग के अलावा बर्तन, खाने-पीने का सामान, कंबल और गर्म कपड़े भी मिले हैं.
इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से यहां डेरा जमाए हुए थे.
Operation Mahadev: क्या है ऑपरेशन महादेव? जिसमें पहलगाम के 3 आतंकवादी हुए ढेर…
Learn more