हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के कैनाल रोड पर रिटायर सेल टैक्स ऑफ़िसर गोविंद प्रसाद शर्मा की मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है. स्विफ्ट डिजायर कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हुआ था. सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक का नाम गुलशन लालवानी है.


तीन दिन पहले ही केनाल रोड पर एक बुजुर्ग की लाश मिली थी. जिनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. मृतक की पहचान गोविंद नगर सेल्स ऑफिसर के रूप में हुई थी. परिजनों ने सिविल लाइन थाने में हत्या की आशांका की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सिविल लाइन थाना पुलिस लगातार आरोपी की खोजबीन कर कर रही थी. आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. कार से टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.