शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में राशन दुकान वालों पर गरीबों को देने वाले राशन का घोटाला करने का आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनसुनवाई में की है। वहीं इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और सवालों से बचते नजर आए।

दरअसल, ब्यावरा तहसील के ग्राम पारसना के करीब दो दर्जन परिवार महीनों से राशन से वांछित हैं। उनका कहना है कि राशन दुकान दूसरे गांव में है। जब उन्होंने ऑनलाइन राशन की बात कही तो सेल्समैन ने उनसे कहा, “तुम्हे राशन नहीं मिलेगा।” तीन माह से बिना राशन लिए तमाम प्रयासों में नाकाम होने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का रुख किया। 

बताया का रहा है कि राशन माफियाओं ने करोड़ों रुपए के राशन की कालाबाजारी की है। उसी का शिकार पारसना निवासी भी हो रहे हैं। वहीं राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचे।  

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगा दया। गरीब के राशन घोटाले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की। अब देखना होगा कि गरीबों को उनका हक़ कैसे नसीब होता है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H