डब्बू ठाकुर कोटा। कोटा थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के आरोपी को उसके घर से पुलिस ने धर दबौचा है. युवक का नाम रामदास सतनामी है.
कोटा थाना क्षेत्र के लोकबन्द की रहने वाली नाबालिग को मुंगेली जिले के दाऊकापा निवासी युवक रामदास सतनामी बीते मंगलवार को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. शाम तक लड़की के घर नहीं लौटने पर उसके पिता और परिवार वालों ने आसपास में पतासाजी की, जब लड़की के बारे में पता नहीं चला, तो उन्होंने कोटा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
युवती की पतासाजी में जुटी पुलिस टीम को आरोपी युवक के साथ मुंगेली के ग्राम दाऊकापा में रहने की जानकारी मिली थी जिसके बाद कोटा पुलिस ने युवक के घर से लड़की को बरामद किया है. और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है.