फिरोजाबाद. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने महिलाओं को लेकर हाल फिलहाल में की गई टिप्पणियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा की है. साथ ही धर्म परिवर्तन और वृंदावन के भगवताचार्य द्वारा दिए गए बयान की भी कड़ी निंदा की.

इसे भी पढ़ें- बयान, बवाल और अब थप्पड़ों की बारिशः सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का बुरा अंजाम, सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर बरसाए थप्पड़

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, हमारी पार्टी महिलाओं के सम्मान के लिए सदैव खड़ी है. सनातन संस्कृति में महिलाओं का पहनावा गरिमा और मर्यादा से भरपूर होता है, किसी को भी उन पर अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- रात में मंडरा रही ‘मौत’: सोते समय महिला पर तेंदुए ने किया हमला, आदमखोर ने नाक और माथे को नोचा, जानिए फिर कैसे बची जान…

मौलाना ने आखिर क्या कहा?

बता दें कि हाल ही एक चैनल पर हुई परिचर्चा के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की थी. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं, जो सिर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की. इसी पर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है. उनके इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है. कई महिला संगठनों ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.