कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक विधवा ने बीजेपी नेता पर नौकरी का लालच देकर हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि भाजपा नेता स्पा सेंटर संचालक है और उसने इसकी आड़ में कई लड़कियों का दैहिक शोषण किया है। मामला विजयपुर इलाके की है।

भाजपा नेता पर विधवा से दुष्कर्म का आरोप

दरअसल, नरसिंहपुर की रहने वाली विधवा युवती ने कहा कि भाजपा नेता आशुतोष पांडे विजयपुर में रॉयल क्रॉउन स्पा सेंटर का संचालन कर रहा है। उसने  मैनेजर की नौकरी देकर हवस का शिकार बनाया। उसने ग्राहकों के लिए मसाज सिखाने के बहाने कमरे में ले जाकर कई बार आबरू भी लूटी। 

महिला मैनेजर ने की शिकायत

स्पा सेंटर में मैनेजर की नौकरी करने वाली पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आशुतोष पांडे ने स्पा सेंटर में काम करने वाली कई और युवतियों को भी हवस का शिकार बनाया है।

‘बदल-बदल कर लड़कियों के साथ रातें बिताता है आशुतोष पांडे’

इस बीच स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों की आपस में बातचीत करने का ऑडियो भी सामने आया है। क्लिप में स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आशुतोष पांडे बदल-बदल कर लड़कियों के साथ रातें बिताता है। बाहर से आने वाले अपने दोस्तों को भी स्पा सेंटर की युवतियों को परोसा। साथ ही वहीं पर लड़कियों के रुकने की व्यवस्था की।

ASP ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नरसिंहपुर की युवती ने इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि रॉयल क्रॉउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे ने उसे मैनेजर की पोस्ट पर रखा था। वहां अलग से सेंटर बने होते हैं। उसमें बुलाकर उससे मसाज लिया और गलत काम किया… ऐसी शिकायत मिली है। विजयनगर टीआई को मामला भेजा जा रहा है। जांच की जाएगी और सत्यता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर निराकरण किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H