Araria News: बिहार के अररिया जिले में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के आशा भाग बटराहा पंचायत के वार्ड संख्या 15 की है, जहां बारिश के दौरान तालाब में नहाने गई तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और उनकी जान चली गई।

तालाब में नहाते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार तेज बारिश के दौरान तीनों बच्चियां तालाब में नहाने के लिए उतरी थीं। गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे एक के बाद एक पानी में डूबती चली गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृत बच्चियों की पहचान 8 वर्षीय तस्कीन खातून (पिता असगर अंसारी), 7 वर्षीय आसिया खातून (पिता इम्तियाज अंसारी) और 7 वर्षीय शमा खातून (पिता सज्जाद अंसारी) के रूप में हुई है। तीनों बच्चियां आपस में सहेलियां थीं और खेलते-खेलते तालाब की ओर चली गई थीं।

शवों का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। इस पर सीओ आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम नहीं होने की स्थिति में सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा पीड़ित परिवारों को नहीं दिया जा सकेगा।

एक साथ तीन बच्चियों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, परिजनों में पसरा मातम