संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. लोकसभा में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों के आकाओं को रोते देख यहां कुछ लोग रो रहे हैं. कांग्रेस को विरोध का कोई ना कोई बहाना चाहिए. वाह रे बयान विरोधियों! आप पर तो पूरा देश हंस रहा है.’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया शुरू से नेगेटिव रहा है. उन्होंने तंज कसा, ‘कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस तक नहीं मनाया.’ मोदी ने सवाल उठाया, ‘डोकलाम के समय कौन विदेशों से चुपचाप ब्रीफिंग ले रहा था?’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अक्सर पाकिस्तान की बोली बोली है और यहां तक कि पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी- ‘देश हैरान है- अगर हमारे पास सबूत ना होते तो कांग्रेस क्या करती?

BREAKING : पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे की निकाली हवा, बोले- दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा”

लोकसभा में कांग्रेस की बखिया उधेड़ रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान से मुद्दे इम्पोर्ट करने पड़ रहे हैं. कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है. आज कल नैरेटिव की बड़ी भूमिका है, नैरेटिव गढ़के, AI का यूज करके सेनाओं के मनोबल कम करने के खेल खेले जाते हैं. जनता के भीतर अविश्‍वास पैदा करने के भरपूर प्रयास होते हैं. दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं.’

डिंपल यादव पर टिप्पणी विवाद : मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के TV स्टूडियो में पिटाई- VIDEO

‘सिंधु जल समझौता सबसे बड़ा धोखा था’, पीएम मोदी का तीखा वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘यह समझौता देश के साथ बहुत बड़ा धोखा था.’ पीएम मोदी ने सवाल उठाया, ‘आखिर किस सोच के तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया गया?’ उन्होंने कहा, ‘जिस देश ने भारत को दुश्मन कहा, उसी को हमने पानी दिया. क्या ये कोई समझदारी थी?’

‘अपना मेंटल बैलेंस खोकर…’, राज्यसभा में खड़गे के लिए बोले नड्डा, भड़का विपक्ष, मांगनी पड़ी माफी ; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया

कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियां गिना रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा:

आजादी के बाद से ही जो फैसले लिए गए, उनकी सजा आज तक देश भुगत रहा है

अक्साई चिन की जगह, उस पूरे क्षेत्र को ‘बंजर जमीन’ करार दिया गया, यह कहकर के देश की 38,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हमें खोनी पड़ी.

Parliament Monsoon Session : ‘गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं, कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी ?’- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मैं जानता हूं मेरी कुछ बातें चुभने वाली हैं.

1962 और 1963 के बीच, कांग्रेस के नेता जम्मू कश्‍मीर के पुंछ, उरी, नीलम वैली और किशनगंगा को छोड़ देने का प्रस्ताव रख रहे थे. वो भी लाइन ऑफ पीस के नाम पर किया जा रहा था.

1966 : रण ऑफ कच्छ पर इन्हीं लोगों ने मध्‍यस्थता स्वीकार की थी. एक बार फिर उन्होंने 800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को सौंप दिया.

1965 की जंग में हाजी पीर पास को सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया.

‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है

1971 : पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे. पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर एरिया हमारी सेना ने कब्जा किया था. हम बहुत कुछ कर सकते थे. उस दौरान, अगर थोड़ा सा विजन होता, थोड़ी सी समझ होती तो POK वापस लेने का निर्णय हो सकता था. वो मौका था, वो मौका भी छोड़ दिया गया. इतना सब कुछ जब टेबल था तो कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे.

1974 : श्रीलंका को कच्चीतिवु गिफ्ट कर दिया गया. आज तक भारतीय मछुआरों की जान पर आफत आती है

कांग्रेस दशकों से यह इरादा लेकर चल रही थी कि सियाचिन से सेना हटा दी जाए. 2014 में देश ने इनको मौका नहीं दिया वर्ना आज सियाचिन भी हमारे पास नहीं होता.

Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे

‘डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया’

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. अब अभिनंदन को मोदी लाकर दिखा दे, अब देखते हैं कि मोदी क्या करता है. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया.

’पहलगाम हमले के बाद BSF का हमारा एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में गया तो फिर उन्हें लगा कि बड़ा मुद्दा हाथ में आ गया. अब तो मोदी फंस जाएगा. अब तो बड़ी फजीहज होगी. उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर बड़ी कथाएं वायरल कीं. BSF जवान का क्या होगा… ये वापस आएगा, कब आएगा… सब चला दिया. बीएसएफ का वह जवान भी आन-बान और शान के साथ वापस आया.

सरकार के पक्ष में बोलने की सजा ? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से बाहर किये गए मनीष तिवारी और शशि थरूर ; कांग्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया नाम

पाकिस्तान ने 1 हजार मिसाइलें-ड्रोन दागे: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को तिनके की तरह बिखेर दिया. मोदी ने कहा कि 9 मई को पाकिस्तान ने 1 हजार मिसाइलों और ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की.

 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सेना के सशक्तीकरण का प्रमाण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सेना के सशक्तीकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. कांग्रेस के समय तो सेना को मजबूत बनाने पर सोचा भी नहीं जाता था. आज वे ‘आत्मनिर्भर’ शब्द का मजाक उड़ाते हैं, हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने लिए मौका खोजती रहती थी. हर हथियार के लिए विदेशों पर निर्भरता, यह उनका कार्यकाल रहा है.

‘अखिलेश यादव जी… आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों,’ भरी लोकसभा में सपा प्रमुख के सवाल पर भड़के अमित शाह? पी चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस को घेरा

दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात कर रही : PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात कर रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ ही मिनटों में हज़ारों मिसाइल और ड्रोन छोड़े लेकिन हमारी एयर डिफेंस ने सभी को हवा में ही खत्म कर दिया. मोदी ने कहा ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सहन करना मुश्किल था. कांग्रेस वाले इंतजार कर रहे थे कि कब कोई गलती होगी और मोदी फंस जाएंगे. पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस के बारे में झूठ फैला दिया था लेकिन पीएम खुद अगले दिन वहां पहुंचकर सच सबके सामने ले आए. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से हमारे डिफेंस की ताकत साफ दिखी.

(पीएम मोदी के भाषण के बाद सदन की कार्रवाई बुधवार सुबह 11 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।)

Parliament Monsoon Session Live: ‘पहलगाम के बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए…’, लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m