शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से ये उत्तर दिया गया है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा आंकड़ें सामने आए हैं, उसमें एमपी के दो बड़े शहर भी शामिल हैं। बेरोजगारों की लिस्ट में भोपाल दूसरे और ग्वालियर तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर बुंदेलखंड संभाग का सागर जिला है, जहां 95 हजार 835 बेरोजगार हैं। पिछले साल संख्या 25,82,759 थी यानी बीते एक वर्ष में रोजगार पोर्टल पर दर्ज 14,438 पंजीकृत आकांक्षी युवाओं की संख्या कम हुई है।
सबसे ज्यादा 10 लाख ओबीसी वर्ग के बेरोजगार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगार 25 लाख 68 हजार हैं, इसमें सबसे ज्यादा 10 लाख ओबीसी वर्ग के बेरोजगार हैं। एससी वर्ग में 4 लाख 69 हजार, वहीं एसटी वर्ग में 4 लाख 18 हजार रजिस्टर्ड बेरोजगार है। सामान्य वर्ग में 6 लाख 34 हजार बेरोजगार हैं। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा के रुप में रोजगार पोर्टल रजिस्टर किया है। इसे विशेष तौर पर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनाया गया है। सरकार बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा कहती है।
READ MORE: MP Monsoon Session: महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, सदन में श्रम संशोधन विधेयक पारित, वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, कल होगी चर्चा
कौशल विकास और रोजगार विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में हालांकि पिछले कुछ महीनों में 0.56 प्रतिशत की कमी आई है। बेरोजगारी घटने के बावजूद 48 हजार 624 बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य के कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के अनुसार, राज्य में बेरोजगारों की संख्या घटने के बावजूद, 48 हजार 624 बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह संख्या दिसंबर 2024 में बढ़ी थी। वहीं, मई 2024 में बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 से बढ़कर 26 लाख 17 हजार 945 हो गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें