भुवनेश्वर : सहकारिता मंत्री प्रदीप बल सामंत ने बीजद नेता प्रीति रंजन घड़ेई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा “प्रीति रंजन घड़ेई जिस तरह से लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं, सुकिंदा में कब क्या कर दें, पता नहीं चलता। उन्हें नहीं लगता कि देश में कोई संविधान है। वह कई सालों से सत्ता में हैं, इसलिए उन्हें अब कानून-व्यवस्था की कोई कद्र नहीं है।”

इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक एडिशनल एसपी और एसपी के दफ्तर में घुसकर कानून अपने हाथ में लेने की धमकी दी थी।

बातचीत से सब कुछ हल हो सकता है, लेकिन ऐसा करने की बजाय, वह लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। अगर लोगों ने आग लगा दी होती, तो क्या वह बता सकते हैं कि कितने लोगों की रोज़ी-रोटी चली जाती?