सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में तालाब में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है, आस पास के ग्रामीण गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कछहा वार्ड नंबर 10 की है।
तालाब में नहाने गए थे दोनों दोस्त
मृतक की पहचान मच्छहा गांव निवासी अवधेश राम का इकलौते 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक की पहचान उसी गांव के रामाधारराम का 22 वर्षीय पुत्र रोहित के रूप में हुई है, दोनों के शव को पुलिस क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त सिरहा मन में नहाने के लिए गए थे।
नहाने के दौरान दोनों अथाह पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान एक- दूसरे को बचाने में दोनों डूब गए, जब तक स्थानीय गोताखोर दोनों को निकालते तब तक दोनों की मौत हो गई थी। हालांकि परिजन उसे लेकर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौता पुत्र था मृतक श्याम
मृतक श्याम अपने पिता का इकलौता पुत्र था। परिजन ने बताया कि, श्याम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। घर वालों की बड़ी मन्नत के बाद उसका जन्म हुआ था। इसलिए उसे कहीं जाने आने नहीं देते थे। मां बार बार यही का रो रही थी कि अब कौन घर में आकर मुझसे खाना मांगेगा?
घटना पर थाना प्रभारी का बयान
घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि, तालाब में नहाने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के साथ ही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: आदापुर पुलिस ने दिल्ली से बरामद की चार अपहृत लड़कियां, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें