जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने की चाह में 16 साल की लड़की,  पहुंच गई अस्पताल....

हर कोई चाहता है कि उसके जन्मदिन पर वह सबसे खूबसूरत दिखे. नए कपड़े पहनें, सबसे अलग नजर आए. 

लेकिन जब ये चाहत ज़रूरत से ज़्यादा हो जाए, तो खतरा बन सकती है. 

चीन की 16 साल की एक लड़की ने अपने बर्थडे पर दुबली-पतली दिखने के लिए ऐसी गलती कर दी कि उसकी जान मुश्किल में पड़ गई.

ऐसे ही चीन की रहने वाली 16 साल की मेई नाम की लड़की बहुत खुश थी क्योंकि उसका जन्मदिन आने वाला था.वह चाहती थी कि उस दिन जब वह अपनी नई ड्रेस पहने तो सब उसकी तारीफ करें. 

लेकिन मेई को लग रहा था कि वह थोड़ी मोटी है और यही सोचकर उसने दो हफ्तों तक सिर्फ उबली सब्जियां खाईं और रेचक दवाएं लेने लगी. 

नतीजा ये हुआ कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और जान बचाना भी मुश्किल हो गया.

अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उसका खून जांचा, तो पता चला कि उसके शरीर में पोटेशियम बहुत कम हो गया है. 

पोटेशियम एक ऐसा खनिज है जो हमारे दिल और मांसपेशियों को ठीक से काम करने में मदद करता है. 

जब ये बहुत कम हो जाता है, तो दिल की धड़कन रुक सकती है या इंसान सांस लेना बंद कर सकता है. 

डॉक्टरों ने बताया कि मेई की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता था.