Pay-Per-View मॉडल: YouTube पर ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होते ही करोड़ों कमाएंगे आमिर खान...

आमिर खान ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और वो छा गए हैं. उनकी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

 अब आमिर खान सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर पे पर व्यू मॉडल के साथ 1 अगस्त को रिलीज करेंगे.

 इस मॉडल में आप 100 रुपये देकर सिर्फ एक बार ही फिल्म देख सकते हैं. अगर आपको दूसरी बार ये फिल्म देखनी है तो आपको दोबारा 100 रुपये देने पड़ेंगे.

आमिर खान ने सितारे जमीन पर के रिलीज होने से पहले ही साफ कर दिया था कि वो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें ओटीटी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है.

 वो फिल्म को यूट्यूब पर ही आमिर खान टॉकीज पर रिलीज करेंगे. साथ ही वो पे पर व्यू मॉडल लेकर आएंगे. 

बता दे कि, सितारे जमीन पर की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 261 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है.

 फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है.

जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने की चाह में 16 साल की लड़की, पहुंच गई अस्पताल….