एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन ये टल गई है. वहीं, फिल्म के रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है.

बता दें कि मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. मोशन पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘दिनेश विजान आपके लिए लेकर आए हैं. साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी #परमसुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में और सिर्फ 1 घंटे में, साल के सबसे दिल को छू लेने वाले गाने #परदेसिया के साथ इसकी रूह को महसूस करें.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ हुआ रिलीज
इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का गाना ‘परदेसिया’ (Pardesiya) भी रिलीज कर दिया है. इस गाने में सिद्धार्थ और जाह्नवी के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों एक-दुसरे के प्यार में डूबे हुए हैं और एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) दिल्ली के एक अमीर या कहें बड़े कारोबारी परम का किरदार निभा रहे हैं. तो वहीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक ऐसी लड़की (सुंदरी) के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है, जो अपनी परंपराओं और उसूलों की पक्की है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 2 एकदम अलग-अलग मिजाज के लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. इस फिल्म को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले 2022 में आई फिल्म ‘दसवी’ का निर्देशन कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक