डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के साथ हुई मारपीट को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस मामले पर कहा है कि मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई न ले. मारपीट की इस घटना को सपा के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक मीडिया चैनल के डिबेट-शो में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पहुंचे थे. जैसे ही डिबेट खत्म हुआ, वैसे ही 2-3 लोगों ने साजिद रशीदी पर हमला किया औऱ थप्पड़ बरसाए. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव किया. साजिद रशीदी ने भागकर पीटने वालों से अपनी जान बचाई. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : बयान, बवाल और अब थप्पड़ों की बारिशः सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का बुरा अंजाम, सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर बरसाए थप्पड़

मौलाना ने आखिर क्या कहा?

बता दें कि हाल ही एक चैनल पर हुई परिचर्चा के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की थी. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं, जो सिर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की. इसी पर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है. उनके इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है. कई महिला संगठनों ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.