रायपुर। निर्यातक टैक्स (आईजीएसटी) रिफंड में बड़ी धोखाधड़ी के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने (डीजीजीआई) ने छत्तीसगढ़ सहित देश भर में 336 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. डीजीआई की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ का गोबरा नवापारा भी शामिल है. गोबरा नवापारा में डीजीआई ने तकरीबन 3 करोड़ की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक यहां के एक प्रतिष्ठान से मोबाइल एक्सपोर्ट किये जाने का उल्लेख है.
बुधवार को देर रात से शुरु हुई डीजीजीआई की कार्रवाई गुरुवार रात तक चली. डीजीआईटी की टीम ने कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों और डाटा जब्त कर जांच के लिए मुख्यालय भेज दिया है. पूरे मामले की जांच जारी है. छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और प. बंगाल में डीजीआई की जांच चल रही है. उधर फर्जीवाड़े से जुड़े निर्यातकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा एक्सपोर्ट की जा रही खेपों को जांच के लिए रोक दिया गया है. जिन खेपों को रोका गया है उनमें वड़ोदरा रेल कंटेनर टर्मिनल, मुंद्रा बंदरगाह और मुंबई का न्हवाशेवा बंदरगाह शामिल है.