Varanasi Market: सावन की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं बनारस की ये 2 मार्केट...
भोलेनाथ की प्राचीन नगरी काशी के बारे में हर किसी ने सुना और देखा भी होगा। जिसको बनारस और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है
यहां अधिकतर लोग वैसे तो भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन यहां की गलियों की चटपटी चाट और बनारसी साड़ियां भी बहुत फेमस हैं
इन मार्केटस में आपको चूड़ी से लेकर बिंदी, साड़ी, मेकअप और फुटवियर हर तरह का सामान मिल जाएगा
महज 1000 रुपये में आप बैग भरकर सामान घर लेकर आ सकती हैं, आइए फिर जान लेते हैं बनारस के इन दो सस्ते बाजारों के नाम
गोदौलिया स्ट्रीट मार्केट, बनारस
गोदौलिया बाजार बनारस का काफी फेमस मार्केट है,
यहां आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर हर तरह का सामान मिल जाएगा
दशाश्वमेध मार्केट, बनारस
यहां भी आपको बनारसी साड़ी, सूट, चूड़ी, कंगन और झुमके की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी. इसके अलावा इस मार्केट में बर्तनों की भी अच्छी दुकानें हैं
Pay-Per-View मॉडल: YouTube पर ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होते ही करोड़ों कमाएंगे आमिर खान…
Learn more