Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi: संसद का मॉनसून सत्र इन दिनों खासा गरमाया हुआ है, जहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस चल रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फॉयर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द को लेकर आपत्ती जताई है।

‘मजा लेने के लिए नहीं था ऑपरेशन सिंदूर’

गिरिराज सिंह ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बीच में जो कहा तो उसे सुनकर मुझे दुख हुआ कि ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि ‘बड़ा मजा आया’ वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव कोई मजा लेने के लिए नहीं बल्कि भारत के शौर्य के लिए था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

‘सेना को देनी होती है आजादी’

दरअसल सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपनी बात को रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, सेना को पूरी आजादी देनी होती है। राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। सेना के उपयोग के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है। 1971 में तब की प्रधानमंत्री ने अमेरिका की परवाह नहीं की। एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया।

बोलने दीजिए सर मजा आ रहा- राहुल गांधी

जैसे ही लोकसभा स्पीकर ने किसी बात के लिए राहुल गांधी को टोका तो राहुल गांधी ने कहा कि बोलने दीजिए सर मजा आ रहा है, अभी तो ओपनिंग किए हैं। मुझे सवाल पूछने दीजिए सर।

भारत सरकार ने की भारी गलती- राहुल

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, भारत सरकार से भारी गलती की है। मान लीजिए हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते। हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे। गलती सेना की नहीं, सरकार की थी। ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ‘तो छोड़ देना चाहिए वह घर’, पशुपति पारस ने भतीजे चिराग को दी ये बड़ी सलाह, कहा- डर है कि इस्तीफा न देना पड़ जाए